BirthdayWishesInHindi.In
HomeBirthday WishesHindi QuotesMarathi QuotesAbout Us

Dada Dadi Quotes In Hindi |100+ दादा दादी पर कविता

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बेहतरीन मिस यू दादाजी स्टेटस इन हिंदी (miss you dadaji shayari) लेकर आये है। दादा दादी पोता पोती का रिश्ता सबसे प्यारा होता है। इस रिश्ते से बहोत यादे जुडी होती है इसी रिश्ते पर हम आपके लिए सबसे बेस्ट दादा की शायरी (shayari dada dadi quotes in hindi), quotes दादा पोती की शायरी (dadaji quotes in hindi) दिए गए है। ये दादा स्टेटस इन हिंदी (dada ji miss u dadaji status in hindi) आप आपके माता,पिता,दोस्त,रिश्तेदार,दादा,दादी,पोता,पोती या फिर प्रेमी को भेज सकते है। तो ये दादा दादी पर शायरी आपको कैसे लगे ये हमें जरूर बताये।

Are you looking for dada ji ke liye status in hindi ? these quotes in hindi can be used to express feeling via grandfather death miss u dadaji status in hindi. This page contains a lot of dada ji ke liye shayari.

Shayari dada dadi quotes in hindi

death miss u dadaji status in hindi
दादा-दादी अपनी बातों से
जीवन का तजुर्बा बताते हैं
अपने पोता-पोती पर ये
सबसे ज्यादा प्यार लुटाते हैं
dada dadi quotes in hindi
बहुत ताकत होती है
उन झुर्रियों वाले हाथों में
जिंदगी जीने के तजुर्बे मिलते हैं
दादा दादी की बातों में
miss you dadaji shayari
मेरे लिए करते भगवान से
हर दिन ये फरियाद
मेरे ऊपर है मेरे प्यारे
दादा दादी का आशीर्वाद
मिस यू दादाजी स्टेटस इन हिंदी
बचपन की ये दो बातें
अक्सर याद आती है
सोने के लिए दादी माँ की गोदी
और सुलाने के लिए दादा जी की लोरी
quotes दादा पोती की शायरी
मेरे दादा और दादी की
बड़ी प्यारी है जोड़ी
दादा ना मानें कोई बात तो
दादी रूठ जाती है थोड़ी थोड़ी
दादा-दादी और नाना-नानी
जब साथ मिलते हैं
तब जमती है महफिल
तब स्नेह के फूल खिलते हैं
मखमल के गद्दों में भी
वो सुकून कहां
जो सुकून दादी माँ की
गोद में मिलता है
अपनी चीज़ें वो भूल जाते है
कहीं रख कर पर
मेरा बीता हुआ बचपन
उन्हें अभी भी याद है
मेरे दादा जी की याददाश्त में
अभी भी कुछ बात है
वो दादी की लौरी
वो दादा के किस्से
हर बच्चे के बचपन के
सबसे खूबसूरत हिस्से
शहरों में हमने रिश्ते नाते तोड़ते देखा
शहर वाले गांव वालों को
हमने कोसते देखा
पर कभी गांव की मिट्टी में आकर तो देखो
हमने पल भर में अंजाना से
रिश्ते बनते देखें

Death miss u dadaji status in hindi

याद आता है
मेरे बचपन का वो सुहाना पल
दादा के साथ खेलना और
दादी के हाथों से खाना
जो माँ की मार से मुझे बचाती है
पापा की डांट है मुझे बचाती है
वो कोई और नहीं
वो मेरी प्यारी दादी माँ कहलाती है
दादा जी अक्सर रहते हैं
पैर दर्द से परेशान
लेकिन वो अब भी हैं
मेरे घर की जान
पोते को कमाता देख
सुक़ून भरी नमी देखी है
हां! मैंने उस बूढ़े की
आंख में खुशी देखी है
उस घर के बच्चों को
एक शिक्षक और दोस्त
बचपन में ही मिल जाते हैं
जिस घर में बुजुर्गों
का वास होता है
मुझसे रूठने पर भी मुझे
मेरे हिस्से का मिठाई देती थी
और मैं कभी दादी के लिए
एक नई साड़ी तक ना ला सका
उनके जीते जी मैं कभी उनके चेहरे पर
मुस्कान ला ना सका
माँ-बाप का तो सर पर
बस हाथ काफी होता है
पर दादा-दादी की तो सिर्फ
दुआ ही काफी होती है
सुनी है अब तक कई कहानियाँ मैंने
पर कोई भी कहानी मुझे याद नहीं
लेकिन बचपन में सुनी
दादी माँ की कहानियाँ
मुझे अब तक याद हैं
बचपन में सपने बुनना
दादी माँ ही सिखाती है
गुड़िया को परी और
गुड्डा को राजकुमार बताती है
जब सर पर
दादा दादी का आशीर्वाद है
तो किसी चीज से डरने की
क्या बात है
बुढ़ापा बस बाहर है
अंदर से वो आज भी जवान है
क्योंकि मेरे दादा दादी
कभी मेरे साथ खेलने से
इंकार नहीं करते हैं

दादा दादी पर शायरी

दादा और दादी से जिद करके
कोई बात मनवाने का मजा हीं कुछ और है
वरना सयानी होती जिंदगी में कहाँ मिलती
बुजुर्गों के साथ की ठौर है
दादा-दादी का बुढ़ापे में भी
बचपन लौट आता है
जब पोता गोद में
खेल रहा होता है
कहते है माँ के चरणों में स्वर्ग है
तो दादी माँ का दर्जा भी
किसी स्वर्ग से कम नहीं होता
मेरी दादी सबसे प्यारी
सबकी डांट से मुझे बचाती
मेरे लिए मीठे पकवान
वो समय समय पर बनाती
कुछ पैसे साड़ी में
गाँठ मार कर रखती है
मेरी दादी माँ भी
एक छोटा एटीएम रखती हैं
दादी माँ के प्यार
और आशीर्वाद से ही
घर की बढ़ती है
रौनक और तरक्की
माना कभी-कभी
डांट देते हैं दादा-दादी
लेकिन दूसरे हीं पल
प्यार लुटाते हैं दादा-दादी
दादा-दादी का बुढ़ापे में भी
बचपन लौट आता है
जब पोता गोद में
खेल रहा होता है
दादी माँ की बातों को
ध्यान से सुना करो
उसमें होती है
अनुभव चासनी पक्की
बचपन में दादी की लोरी
और दादा जी के किस्से
हर किसी के बचपन के
सबसे खूबसूरत हिस्से होते हैं
सुनी है अब तक कई कहानियाँ मैंने
पर कोई भी कहानी मुझे याद नहीं
लेकिन बचपन में सुनी
दादी माँ की कहानियाँ
मुझे अब तक याद हैं
बहुत गहरी सिख होती थी
उनकी कहीं गयी बातों में
उनका प्यार झलकता है
बचपन की मीठी यादों में
घर में माँ के अलावा भी
एक माँ होती है
हर किसी के दुःख-सुख में
दादी माँ शरीक होती है

दादा-दादी पर कुछ लाइनें

जिनके दादा-दादी जिंदा होते हैं
वो खुशनसीब होते हैं
इतने प्यारे दोस्त और गाइड
कहाँ सबके करीब होते हैं
दादा-दादी साथ बैठ
बीती बातें सुनाते हैं
क्या करना चाहिए और क्या नहीं
यह बतलाते हैं
मेरी दादी सबसे प्यारी
सबकी डांट से मुझे बचाती
मेरे लिए मीठे पकवान वो
समय-समय पर बनाती
पोते के लिए दादा दादी उस भगवान की तरह हैं
जो उसकी हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं
और भगवान से दुआ भी करते हैं कि
इसकी हर ख्वाहिश पूरी हो जाए
मेरी दादी माँ लाखों में एक है
इनके बारे में भला क्या कहना है
मेरी दादी का प्यार है सबसे कीमती
इनका प्यार ही मेरा असली गहना है
मेरी दादी मुझसे बहुत प्यार करती है
जब भी मैं ठोकर खाकर गिरता
वो मुझे अपनी गोदी में उठा लेती है
नानी जब भी मिलती है
कई कहानियाँ सुनाती है
हर कहानी से वो कोई
नया सबक दे जाती है
मेरे नाना करते हैं
मेरी बहुत परवाह
जरूरत पड़ने पर मुझे
देते हैं अच्छी सलाह
मेरे हाथों में
बद-किस्मती की एक रेखा है
मैं बचपन में अपनी
दादी माँ को नहीं देखा है
नाना-नानी के घर जाना
हर बच्चे को भाता है
क्योंकि नानी घर से
सबका दिल से जुड़ा नाता है

Even if you have dadaji ke liye shayari, dada dadi quotes, miss you dadaji quotes in hindi send us a message or write a comment. We will definitely post them. Make sure to spread the word about this post with your friends.

हम आशा करते हैं कि हिंदी दादा दादी के लिए शायरी आपको यह जरूर पसंद आया तो हमें कमेंट में बताएं।

दोस्तों अगर आपके पास और भी शानदार दादा पोती की शायरी, दादाजी की शायरी,दादा दादी के लिए शायरी और grandpa quotes दादा पोती की शायरी हमें भेजें या टिप्पणी करें। हम उन्हें निश्चित रूप से पोस्ट करेंगे।

Similar Keywords -दादा पोता स्टेटस इन हिंदी,dada pota status in hindi,grandfather dadaji quotes in hindi,dadaji status in hindi,dada poti quotes in hindi,dada dadi anniversary wishes in hindi.

HVAC Salary Complete Guide